संवाददाता, पटना
पटना सायंस कॉलेज के भौतिक विभाग के बीएससी लेक्चर थिएटर में विभाग के पूर्ववर्ती छात्र व भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर शुभम कुमार ने मोटिवेशनल टॉक कार्यक्रम में भाग लेते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया. कार्यक्रम में पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने छात्रों के बीच महाविद्यालय के गौरव पूर्ण इतिहास व वर्ग संचालन की व्यवस्था को रेखांकित करते हुए नयी पीढ़ी को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए प्रेरित किया. प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने शुभम की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में अंतरिक्ष विज्ञान व एस्ट्रोनॉमी में योगदान करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर शुभम कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विज्ञान महाविद्यालय के भौतिक विभाग में अपने शैक्षणिक सत्रों की गतिविधियों, वर्ग संचालन, परीक्षा की तैयारी संबंधी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विभाग के शिक्षक व यहां की वर्ग संचालन व्यवस्था ने उनको लक्ष्य प्राप्त करने में बहुत मदद की. फ्लाइंग ऑफिसर शुभम ने विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग एवं अपने लक्ष्य के प्रति सतत जागृति के प्रेरित करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से सदैव स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी. साथ ही अपने भारतीय वायु सेवा में प्रशिक्षण के दौरान उत्पन्न चुनौतियां उनसे उबरने के उनके अनुभव तथा युवाओं के समक्ष देश सेवा के लिये उपलब्ध अवसरों के बारे में भी बताया. शुभम कुमार वर्तमान में भारतीय वायु सेवा के फ्लाइंग ऑफिसर हैं. वे सायंस कॉलेज में सत्र 2019-2022 के स्नातक भौतिकी (प्रतिष्ठा) के छात्र रहे व सीडीएस परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया. फ्लाइंग ऑफिसर शुभम वर्तमान में भारतीय वायु सेवा के चेतक हेलीकॉप्टर सहित कई अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरो के पायलट हैं. कार्यक्रम का संचालन कर रहे भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता ने फ्लाइंग ऑफिसर शुभम व उनके समकालीन विद्यार्थियों के साथ प्राप्त हुए अपने अनुभवों को भी साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है