संवाददाता,पटना बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक में राज्य के 19 जिलों से आये करीब डेढ़ हजार से अधिक टिकट दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की. सबसे अधिक संख्या गया जिले से थी, जिसके लिए स्क्रिनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन को हॉल में सुनवाई करनी पड़ी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के साथ राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद परिणीति शिंदे और कुणाल चौधरी कमेटी के अन्य सदस्य शामिल थे. सभी सदस्यों ने पूरे दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले प्रत्याशियों की बात सुनी और उनके दावों की समीक्षा की. कांग्रेस आलाकमान ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत योग्य और मजबूत प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. इसी क्रम में दो दिनों तक चलने वाली स्क्रीनिंग प्रक्रिया की पहली कड़ी पूरी हुई. इसमें 19 जिलों के विस क्षेत्रों के दावेदार शामिल हुए. शेष 19 जिलों के टिकट दावेदारों की स्क्रीनिंग गुरुवार को सुबह नौ बजे से शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

