मनोज कुमार, पटना राज्य की एक लाख सात हजार 641 जीविका दीदियों की आमदनी दोगुनी हो गयी है. इनके परिवार की आमदनी दो साल पहले औसतन तीन से चार हजार रुपये मासिक थी. इन जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा गया. किराना, चूड़ी दुकान, पशुपालन, आटा चक्की व कई अन्य उत्पादों की दुकान खोलने के लिए इन्हें ऋण दिया गया. इस ऋण को पाकर जीविका दीदियों ने व्यवसाय शुरू किया. जीविका की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, उनकी आमदनी सालाना 96 हजार रुपये हो गयी है. प्रतिमाह लगभग चार हजार रुपये आमदनी बढ़ी है. गया, कटिहार में पांच हजार से अधिक और मधुबनी जिले में छह हजार से अधिक जीविका दीदियों की वार्षिक आमदनी दोगुनी हो गयी है. दरभंगा व मुजफ्फरपुर में लगभग पांच हजार दीदियों की आमदनी हुई दोगुनी : दरभंगा व मुजफ्फरपुर जिले में लगभग पांच हजार के आसपास जीविका दीदियों की आमदनी दोगुनी हुई है. बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा, पटना, समस्तीपुर और वैशाली जिले में भी तीन हजार से अधिक जीविका दीदियों की आमदनी दोगुनी हुई. औरंगाबाद, गोपालगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सारण और सुपौल जिले में 25 सौ से अधिक दीदियों की आमदनी चार हजार से बढ़कर आठ हजार रुपये हो गयी है. लखीसराय व शेखपुरा में एक हजार से कम संख्या में जीविका दीदियों की आमदनी दोगुनी हुई है. जमुई व शिवहर में 15 सौ कम और अररिया, बांका, खड़िया, किशनगंज में डेढ़ हजार से कम दीदियों की आमदनी दोगुनी हुई है. भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और कैमूर में दो हजार से अधिक दीदियों ने अपनी आमदनी दोगुनी की है. 20.74 लाख से अधिक जीविका दीदियां लखपति बन चुकी हैं. दरभंगा, मधुबनी और पूर्णिया में एक लाख से अधिक जीविका दीदियां लखपति बनी हैं. मुजफ्फरपुर में 89 हजार, मुजफ्फरपुर में 91, पटना में 91 और समस्तीपुर में 92 हजार दीदियां लखपति बन गयी हैं. औरंगाबाद, भोजपुर, गया, कटिहार, पश्चिम चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में 60 हतार से अधिक दीदियां लखपति हो गयी हैं. आमदनी बढ़ाने वाली दीदियों का जिलावार आंकड़ा जिलासंख्या अररिया1773 अरवल1605 औरंगाबाद2655 बांका1938 बेगूसराय3264 भागलपुर3167 भोजपुर2223 बक्सर2333 दरभंगा4596 गया5617 गोपालगंज2508 जमुई1256 जहानाबाद2255 कैमूर2051 कटिहार5276 खगड़िया 1876 किशनगंज1518 लखीसराय1121 मधेपुरा2507 मधुबनी6680 मुंगेर3613 मुजफ्फरपुर4810 नालंदा3592 नवादा2832 पश्चिम चंपारण2255 पटना3704 पूर्वी चंपारण2917 पूर्णिया2784 रोहतास2422 सहरसा 3131 समस्तीपुर3325 सारण2607 शेखपुरा 927 शिवहर 1471 सीतामढ़ी2629 सीवान 2101 सुपौल2715 वैशाली3587
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

