30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोकामा उपचुनाव में निगरानी के लिए तैनात होंगे 51 मजिस्ट्रेट, तीन नवंबर हो होना है मतदान

डीएम ने कहा कि प्रलोभन या भयभीत किये जाने की किसी भी प्रकार की सूचना निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, फ्लाइंग स्क्वायड, जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है.

मोकामा में होने वाले उप चुनाव को लेकर पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराना ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएं.

डीएम ने उपचुनाव के तैयारियों की समीक्षा की

मंगलवार को पटना के डीएम मोकामा के श्रीकृष्णा मारवाड़ी उच्च विद्यालय में आगामी विधान सभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. डीएम ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जायेगा.

51 मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती

मोकामा विधानसभा उप चुनाव में 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच स्टैटिक सर्विलांयन्स टीम तथा तीन फ्लाइंग स्कावयड लगातार क्रियाशील है. सभी मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे.

हेल्पलाइन नंबर पर किसी प्रकार की दी जा सकती है सूचना

डीएम ने कहा कि प्रलोभन या भयभीत किये जाने की किसी भी प्रकार की सूचना निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, फ्लाइंग स्क्वायड, जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी सूचना दी जा सकती है. प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की है

डीएम ने निर्वाचकों से बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील की है. डीएम ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा शस्त्र सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है.

तीन नवंबर को है मतदान

मोकामा विधान सभा उप चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है. डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए. सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, साइनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें