10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : नीट और जेइइ की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर माह आयोजित होगा मॉक टेस्ट

11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराया जायेगा.

-जिले के 122 विद्यालयों में आयोजित कराया जायेगा मॉक टेस्ट

विद्यार्थियों की प्रैक्टिस के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट होगा आयोजित

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में साइंस सकाय के कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराया जायेगा. विभाग की ओर से फिलहाल नीट और जेइइ की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट आयोजित कराया जायेगा. पटना जिले के 122 वैसे स्कूल, जहां इ-लाइब्रेरी और आइसीटी लैब की सुविधा उपलब्ध है, वहां ऑनालइन मॉक टेस्ट आयोजित कराया जायेगा. वहीं जिले के शहरी क्षेत्र के 34 स्कूलों में प्री मॉक टेस्ट आयोजित कराया जायेगा. मॉक टेस्ट में प्राथमिकता सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी जायेगी. मॉक टेस्ट में निजी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. विभाग की ओर से मॉक टेस्ट का आयोजन विद्यार्थियों की प्रैक्टिस और कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. मॉक टेस्ट चयनित स्कूलों में चार पालियों में आयोजित किया जायेगा. हाइस्कूल में एक पाली में 20 विद्यार्थी और मिडिल स्कूल में एक पाली में 10 विद्यार्थी शामिल होंगे. 29 मई को 34 स्कूलों में प्री-मॉक टेस्ट, व दो जून को 122 स्कूलों में मॉक टेस्ट होगा. एक पाली 120 मिनट की होगी. कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

शहर के इन स्कूलों में आयोजित होगा प्री-मॉक टेस्ट

बीएमपी प्लस टू हाइयर सेकेंडरी स्कूल कैंप, बीएन कॉलेजिएट इंटर स्कूल (बांकीपुर), बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज (गुलजारबाग), देवीपद चौधरी स्मारक मिलर स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स हाइयर सेकेंडरी स्कूल (गर्दनीबाग), गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (राजेंद्र नगर), गवर्नमेंट गर्ल्स हाइस्कूल (पटना सिटी), गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (शास्त्रीनगर), गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (शास्त्रीनगर), कमला नेहरू प्लस टू हाइस्कूल गर्ल्स स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्री रामलखन सिंह यादव स्कूल, पटना कॉलेजिएट (दरियापुर), एसआरपीएस गवर्नमेंट हाइस्कूल, श्री दारोगा प्रसाद राय हाइस्कूल, श्री रघुनाथ प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल, कन्या मध्य विद्यालय (अमला टोला), दयानंद मध्यम विद्यालय ( मीठापुर), मध्य विद्यालय राजापुर (मैनपुरा), मध्य विद्यालय उर्दू (गुलजारबाग), श्री के लाल मध्य विद्यालय (चुटकिया बाजार), बालक मध्य विद्यालय (अमला टोला), वाणी मंदिर मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय महाराजगंज, मध्य विद्यालय दीघा घाट बालक, मध्य विद्यालय उर्दू (सकरी गली), मध्य विद्यालय (मीठापुर), मध्य विद्यालय मिरधा टोली, कन्या मध्य विद्यालय (शरीफगंज), मध्य विद्यालय (बीएमपी 5), मध्य विद्यालय(पहाड़ी), गवर्नमेंट कन्या मध्य विद्यालय (शास्त्री नगर), राम नारायण मध्य विद्यालय (रिकाबगंज), कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज ( तारामंडल).

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें