संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से जागृति : संवैधानिक मूल्य एवं नैतिकता क्लब की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर एक मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म जूम पर किया गया. राजनीति विज्ञान विभाग के बीए दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने दोनों वर्गों से इस कार्यक्रम में भाग लिया. मॉक पार्लियामेंट छात्राओं को संसद की कार्यप्रणाली को रचनात्मक और अनूठे तरीके से समझाने का एक सशक्त माध्यम है. कार्यवाही के दौरान छात्राओं ने स्पीकर, प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, मंत्रिपरिषद, लोकसभा के महासचिव और संसद सदस्यों की भूमिकाएं निभायीं. उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत और बांग्ला जैसी विभिन्न भाषाओं में शपथ ग्रहण कर भारत की विविधता का परिचय दिया. उन्होंने मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि, दो मोर्चों पर युद्ध जैसी समस्याओं पर बहस की और मंत्रियों से प्रश्न पूछे. अंततः डिजिटल डेटा संरक्षण विधेयक पर विचार-विमर्श हुआ और इसके निजता के अधिकार पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा की गयी. तीसरे पठन के बाद विधेयक पारित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ विनीता प्रियमदर्शी ने की. कार्यक्रम का आयोजन और समन्वय राजनीति विज्ञान विभाग के अद्वितीय सिन्हा की ओर से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है