12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन पर हो गया मोबाइल फोन चोरी, काफी मशक्कत के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

कानपुर के रहने वाले लखन का मोबाइल फोन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर चोरी हो गयी

संवाददाता, पटनाकानपुर के रहने वाले लखन का मोबाइल फोन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर चोरी हो गयी. इस दौरान उन्हें रेल पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बजाये सनहा दर्ज करने का फॉर्म दिया. लेकिन लखन प्राथमिकी दर्ज करने पर अड़ गये. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उनके दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उनके मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन पटना-परसा रोड के दरियापुर में दिखा है. उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर भी मैसेज भी भेजा कि अगर मोबाइल फोन लौटा दोगे तो 3000 रुपये इनाम में दिया जायेगा. इसके बाद फोन चोरी करने वाले ने कॉल भी किया. हालांकि फोन को नहीं लौटाया. इधर, पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

इसी प्रकार, पटना जंक्शन से बख्तियारपुर जंक्शन के बीच में गुवाहाटी एक्सप्रेस से रूपलेखा सैकिया की बैग चोरी हो गयी. उस बैग में दो मोबाइल फोन थे. इस संबंध में उनके बयान पर पटना रेल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही भागलपुर की रहने वाली सीलत खातून का लैपटॉप, एटीएम कार्ड व अन्य सामान महानंदा एक्सप्रेस से बदमाशों ने गायब कर दिया. सीलत खातून ने रेल थाने में मामला दर्ज कराया है.

अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस से पर्स चोरी

बदमाशों ने अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस से प्रीति कुमारी का लेडिज पर्स गायब कर दिया. उस पर्स में मोबाइल फोन, इयरबर्ड, 2000 नकद व अन्य सामान थे. प्रीति कुमारी जसीडीह से उधना की यात्रा कर रही थी. इस दौरान पटना जंक्शन के आसपास पर्स चोरी हो गयी. पटना जंक्शन रेल थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel