30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का आरोप, पूर्व सीएम को मिली उच्च श्रेणी सुरक्षा का दुरुपयोग कर रहीं मीसा भारती

भाजपा ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती द्वारा कथित तौर पर सरकारी सुरक्षा बल का दुरुपयोग करने के मामले में शिकायत की है. पार्टी ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह ), डीजीपी व आइजी (सुरक्षा) को यह शिकायत पत्र भेजा है.

– निर्वाचन आयोग से लेकर डीजीपी को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, पटना भाजपा ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती द्वारा कथित तौर पर सरकारी सुरक्षा बल का दुरुपयोग करने के मामले में शिकायत की है. पार्टी ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह ), डीजीपी व आइजी (सुरक्षा) को यह शिकायत पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि मीसा भारती द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी सुरक्षा बल का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो कि मीडिया में दिखाई दे रहा है. किंतु इस मामले में न तो चुनाव आयोग द्वारा और न ही राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई की गयी है. यह भी आरोप लगाया गया है कि मीसा भारती अपने माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दी गयी उच्च श्रेणी की सुरक्षा का दुरुपयोग कर सुरक्षाकर्मियों को लेकर चुनाव प्रचार में घूम रही हैं. श्रीमती भारती का यह कृत्य सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग के साथ ही साथ चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है. पत्र में इस बात की भी शंका जाहिर की गयी है कि इस सरकारी सुरक्षाकर्मियों का दुरुपयोग मतदाताओं को डराने धमकाने के लिए भी किया जा सकता है. उक्त मामले में उचित कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा कर्मियों को हटाने का अनुरोध किया गया है. यह पत्र भाजपा न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख एसडी संजय व दीपक वर्मा के हस्ताक्षर से भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें