21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से गुजरने वाली 30 जोड़ी ट्रेनों में शुरू होगी मिनी पेंट्री, ट्रायल सफल

दानापुर दिल्ली जनसाधारण, राजगीर हरिद्वार, भागलपुर एलटीटी, अंबेडकर नगर पटना, राज्यरानी, कटिहार इंटरसिटी सहित करीब 30 जोड़ी नियमित व स्पेशल ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें यात्रियों को खाने-पीने की अच्छी सुविधा मिलेगी

– दानापुर दिल्ली जनसाधारण, राजगीर हरिद्वार, भागलपुर एलटीटी, अंबेडकर नगर पटना, राजरानी, कटिहार इंटरसिटी सहित कई स्पेशल ट्रेनें भी हैं शामिल – अनाधिकृत वेंडिंग पर लगेगा रोक संवाददाता, पटना दानापुर मंडल सहित पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि दानापुर दिल्ली जनसाधारण, राजगीर हरिद्वार, भागलपुर एलटीटी, अंबेडकर नगर पटना, राज्यरानी, कटिहार इंटरसिटी सहित करीब 30 जोड़ी नियमित व स्पेशल ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें यात्रियों को खाने-पीने की अच्छी सुविधा मिलेगी. अब इन ट्रेनों में टीएसवी (ट्रेन साइड वेंडिंग) की सुविधा शुरू होने जा रही है. इससे यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ते-खाने के साथ ही समय-समय पर चाय आदि मिलती रहेगी. आइआरसीटीसी के जुड़े सूत्रों की माने तो हाल के दिनों में छपरा-दिल्ली रूट पर चलने वाली स्वतंत्रा सेनानी में इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. जिसके बाद अब दानापुर मंडल में भी यात्रियों को सुविधा मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि कोविड काल के पहले रेलवे की ओर से यह योजना बनाई गई थी लेकिन बीच में कई कारणों से इसे लागू नहीं किया जा सका. अब फिर से रेलवे की ओर से यह सुविधा शुरू होने जा रही है. छोटी ट्रेनों में नाश्ता के लिए स्टेशन पर दौड़ते हैं यात्री दानापुर मंडल से गुजरने वाली कई छोटी रूट की ट्रेनों में खासकर नियमित चलने वाली स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सिर्फ ट्रेन में पानी ही मिल पा रहा है. अभी भी नाश्ते और भोजन के लिए स्टेशन की ही राह देखनी पड़ रही है. अब ट्रेन के अंदर ही गरमा गरम भोजन और नाश्ता मिल सकेगा. बिना पैंट्रीकार वाली ट्रेनों के यात्रियों की परेशानियों को देखे हुए आइआरसीटीसी की पहल पर रेल मंत्रालय ने बिना पैंट्रीकार वाली ट्रेनों में सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. उसी आदेश के क्रम में वाणिज्य विभाग दानापुर मंडल में करीब एक दर्जन व पूमरे में करीब 30 जोड़ी ट्रेनों की सूत्री तैयारी की है. जिसे आइआरसीटीसी को सौंप दिया गया है. उधर आइआरसीटीसी ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. टीएसवी में सुविधा के तहत कोच के अलग-अलग सेक्शन निर्धारित होंगे. अवैध वेंडरों पर लगेगा लगाम टीएसवी शुरू हो जाने से यात्रियों को जहां हर समय लजीज व्यंजन मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर ऐसी ट्रेनों में अनाधिकृत यानी अवैध वेंडरों पर भी अंकुश लग सकेगा. वर्तमान में जिन ट्रेनों में टीएसवी या पेंट्रीकार नहीं है उसमें धड़ल्ले से अवैध वेंडर घुस कर सामान बेच रहे हैं. इनमें कई ऐसी भी सामग्रियां होती हैं जिसे खाने के बाद बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं यात्रियों का कहना है कि पटना व दानापुर मंडल में चलने वाली खासकर नियमित स्पेशल ट्रेनों में कई वर्षों से पेंट्रीकार लगाने की मांग की जा रही है. ऐसे में मिनी पेंट्रीकार की सुविधा होने से काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel