पटना. सीइटी बीएड के तहत नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. अभ्यर्थियों ने अपने लॉगइन से ऑनलाइन आवदेन कर फिर से दो कॉलेजों का चयन किया है. जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, रजिस्ट्रेशन की राशि जमा करेंगे. 27 को मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पेपर वेरिफिकेशन व नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद भी जो सीटें बच जायेंगी, संबंधित कॉलेज के द्वारा उसे पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है. तीन, चार, आठ और नौ सितंबर को पेपर वेरिफिकेशन और नामांकन लिया जायेगा. सीइटी बीएड नोडल पदाधिकारी अशोक मेहता ने कहा कि नामांकन सेंट्रलाइज्ड ही होगा. कॉलेज सीधे नामांकन नहीं लेंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यूनिवर्सिटी नोडल ऑफिसर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

