संवाददाता, पटना
जिले के 39 पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं के जिन विद्यालयों के बच्चों को मर्ज किया गया है, उन्हें मध्याह्न भोजन पीएमश्री विद्यालय में ही मुहैया कराया जायेगा. मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय से मिले निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सूची के अनुसार चिह्नित पीएमश्री विद्यालयों में मध्याह्न भोजन शुरू करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि सूची में शामिल विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए बर्तन, खाने के लिए थाली, पानी के लिये गिलास और खाना तैयार करने के लिए एलपीजी गैस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिले में चयनित 39 पीएमश्री विद्यालय में रसोइया और सहायक रसोइया उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पीएमश्री विद्यालय के तहत कक्षा छह से आठवीं के बच्चों की भी पढ़ाई होगी. साथ ही कक्षा छह से आठवीं तक एक ही शैक्षणिक व प्रशासनिक इकाई माना जायेगा. इसी के तहत यहां कक्षा छह से आठवीं तक में पढ़ने करने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. मालूम हो कि जिले के चयनित 39 पीएमश्री विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक पढ़ाई होगी. इसमें पढ़ रहे केवल छह से आठ वर्ग के बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है