शहीद सूरज नारायण सिंह की दरभंगा में आयोजित स्मृति सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शहीद सूरज नारायण सिंह जयंती समारोह का आयोजन पटना में हर साल होता है. सरकारी कार्यक्रम अब दरभंगा में भी होगा. दरभंगा में शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद मूर्ति की स्थापना होगी. साथ ही शहीद सूरज नारायण सिंह जी का स्मारक दरभंगा जिले में बनेगा. हमने इसके लिए दरभंगा के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को दरभंगा जिला के लहेरियासराय स्थित पोलो ग्राउंड में शहीद सूरज नारायण सिंह की 119वीं जयंती के अवसर पर आयोजित स्मृति सभा में कहीं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद सूरज नारायण सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर शहीद सूरज नारायण सिंह को हम नमन करते हैं. देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. आजादी के बाद वे किसान एवं समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे.
ये रहे मौजूद : इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, सांसद लवली आनंद, विधायक विनय कुमार चौधरी, विधायक रामचंद्र साह, विधायक मुरारी मोहन झा, विधायक चेतन आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

