20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाल्मीकि, भंगी, मेहतर समाज को मिलेगा राजनीतिक अधिकार : दिलीप जायसवाल

बाबू जगजीवन राम शोध संस्थान सभागार में रविवार को आयोजित वाल्मीकि ,भंगी, मेहतर समाज के स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह सह वीर गाथा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने समाज को बड़े राजनीतिक और सामाजिक अधिकार देने की घोषणा की.

संवाददाता, पटना

बाबू जगजीवन राम शोध संस्थान सभागार में रविवार को आयोजित वाल्मीकि ,भंगी, मेहतर समाज के स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह सह वीर गाथा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने समाज को बड़े राजनीतिक और सामाजिक अधिकार देने की घोषणा की. डॉ जायसवाल ने कहा कि वे स्टांप पेपर पर लिखकर देने को तैयार हैं कि बिहार में नवगठित सफाई कर्मचारी आयोग में वाल्मीकि, भंगी, मेहतर समाज का ही बेटा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक इस समाज को पूरा राजनीतिक अधिकार नहीं मिल जाता, भाजपा उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी.नील सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वाल्मीकि ने पांच विधानसभा सीटों पर समाज को टिकट देने और सफाईकर्मियों को “स्वच्छता सैनिक” का दर्जा देने की मांग रखी. वहीं, मुकेश निषाद और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने भी ठेकेदारी प्रथा खत्म कर स्थायी नौकरी देने और समाज को राजनीतिक अधिकार दिलाने की वकालत की. मंच का संचालन युवा नेता अमित विक्रम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel