17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप फतुहा में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक

patna news: फतुहा . नगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कहां-कहां कितना हुआ इसको ले फतुहा नगर परिषद के कार्यालय में स्थित सभागार भवन में मुख्य पार्षद रूपा कुमारी की अध्यक्षता में और कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई.

फतुहा . नगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कहां-कहां कितना हुआ इसको ले फतुहा नगर परिषद के कार्यालय में स्थित सभागार भवन में मुख्य पार्षद रूपा कुमारी की अध्यक्षता में और कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में नगर के विभिन्न वार्डों में मतदाता सूची का हो रहे पुनरीक्षण को ले गहन चर्चा की गयी. साथ ही साथ नगर में बाकी बचे काम को दो दिनों के अंदर पूरा करने की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ प्रमोद कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि बबन यादव, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, अवधेश कुमार, ठाकुर प्रसाद, संतोष कुमार चंद्रवंशी, अजीत कुमार चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू यादव सहित कई बीएलओ के अलावा कई लोग थे.

ट्रांसफार्मर खराब, बोरिंग पंप ठप, पानी का संकट

पटना सिटी. वार्ड संख्या 51 के चौधरी टोला मठ स्थित बोरिंग पंप के ट्रांसफार्मर में आयी खराबी के कारण बोरिंग पंप ठप हो गया है. इस कारण उक्त बोरिंग पंप से जुड़े मुहल्लों में पानी की समस्या हो गयी है. वार्ड 51 के पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास ने बताया की विद्युत ट्रांसफार्मर में आयी खराबी से बोरिंग पंप ठप है. जल पर्षद व विद्युत विभाग को सूचना दी गयी है. उम्मीद है कि सोमवार तक बोरिंग पंप के ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत कर चालू करा दिया जायेगा. उक्त बोरिंग पंप से जुड़े चौधरी टोला,टेकारी रोड,आजाद लेन,गंगा बिहार कॉलोनी व बीएनआर रोड समेत अन्य मुहल्लों में पानी की समस्या है. स्थानीय लोगों ने कहा कि रविवार की सुबह से पानी संकट कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

दिल्ली प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub