–इस बार 100वें बैच की कक्षाएं होगी शुरूसंवाददाता, पटनापटना मेडिकल कॉलेज में 100वें बैच की कक्षाएं शुरू होने जा रही है. आगामी 22 सितंबर को क्लास शुरू कर दी जायेगी. कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि पीएमसीएच ऐसा करने वाला राज्य का एकमात्र और देश का पांचवा मेडिकल कॉलेज बन जायेगा. इस खास मौके पर, नये एमबीबीएस छात्रों को न केवल एक गौरवशाली विरासत का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक आधुनिक शिक्षण माहौल भी मिलेगा. इस वर्ष, पीएमसीएच में 200 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन हुआ. कॉलेज के नये भवनों में छात्रों को वाइ-फाइ से लैस स्मार्ट क्लासरूम, सुसज्जित प्रयोगशालाएं और वातानुकूलित पुस्तकालय मिलेगा. इसके अलावा, नये हॉस्टल का निर्माण भी चल रहा है, जिससे छात्रों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. यहां नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए यहां हॉस्पिटल और क्लीनिकल एक्सपोजर की अपार संभावनाएं हैं. नये भवनों के निर्माण से अस्पताल की बेड क्षमता बढ़कर 5,462 हो रही है.
क्या कहते हैं प्रिंसिपल
पीएमसीएच कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ) कौशल किशोर ने बताया कि नये बैच के छात्रों के लिए 22 या 23 सितंबर को इंडक्शन मीट की योजना है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए, छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया जायेगा. उन्हें कॉलेज के गौरवशाली इतिहास और उसकी उपलब्धियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा. यह ऐतिहासिक अवसर नयेछात्रों के लिए एक उत्कृष्ट और आधुनिक शैक्षणिक माहौल प्रदान करेगा जो उन्हें भविष्य में बेहतर डॉक्टर बनने में मदद करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

