संवाददाता,पटना
12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब इसी महीने से पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन का दौर शुरू हो जायेगा. जिन छात्राओं ने अब तक नये सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 15 मई तक आवेदन कर सकती हैं. वहीं जिन्होंने रिजल्ट आने से पहले आवेदन किया था, उन्हें 20 मई तक अपना मार्क्स अपलोड कर देना होगा. मार्क्स अपलोड करने को लेकर कॉलेज की ओर से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में मार्क्स अपलोड का क्राइटेरिया इस प्रकार है- यूजी (ग्रेजुएशन के लिए) सीबीइसइ, एनआइओएस, बीएसइबी के विषयों के मार्क्स, आइसीएसइ बोर्ड के लिए बेस्ट चार विषयों के मार्क्स वहीं अन्य बोर्ड के लिए सारे विषयों के मार्क्स अपलोड करने होंगे. पीजी, पीजी डिप्लोमा और एमसीए के आवेदन करने वाली छात्राओं को ऑनर्स विषय का मार्क्स अपलोड करना होगा.27 मई से शुरु होगा वाइवा
कॉलेज की ओर से एक और नोटिस जारी किया गया है. इसमें जिन छात्राओं ने ग्रेजुएशन और पीजी के लिए आवेदन किया है उनके वाइवा की तारीख जारी की गयी है. इनमें 27 मई को फैशन डिजाइनिंग, 30 मई को एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड मीडिया, मास कम्युनिकेशन, एमसीए, बीकॉम (अकाउंट एंड फाइनेंस), बीकॉम (कॉमर्स प्रोफेशनल), 31 मई को एमएससी जूलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमए अंग्रेजी का वाइवा होगा. इसी अगले महीने में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है