प्रतिनिधि, पटना सिटी : बदमाशों ने रविवार की देर रात 35 वर्षीय मो सोनू की घर के दरवाजे के पास गोलियों मार हत्या कर दी है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा मुहल्ले में घटी. हत्या का कारण पुरानी अदावत बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल चल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार शेखा के रोजा मुहल्ले में रहने वाले मो सोनू घर के पास खाना खाकर टहल रहा था. इस क्रम में वह मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान तीन-चार बदमाश आये और सोनू पर फायरिंग की. गोली उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते गली के रास्ते फरार हो गये. वहां फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी. लोग घरों से बाहर निकले,तब देखा कि सोनू खून से लथपथ होकर गिरा है. इसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को लोगों के गुस्से का करना पड़ा सामना
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खाजेकलां थाने की पुलिस भी पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. हत्या से बढ़े आक्रोश को देखते हुए बाद में चौक, मेहंदीगंज और दूसरे थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने लोगों समझा-बुझा का आक्रोश को शांत कराया. पुलिस की मानें, तो घटनास्थल पर खोखा भी मिला है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पुरानी अदावत में युवक की हत्या हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.एक माह पहले हुई थी बड़े भाई की हत्या
इस घटना से एक माह पहले 22 अप्रैल को बड़े भाई मो अली इमाम उर्फ तज्जू की हत्या भी खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली गड़हिया पर मुहल्ले में हुई थी. बदमाशों ने तज्जू की हत्या गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के समीप से चोरी गयी बाइक को तलाशने के लिए पहुंचने पर बाइक चोर गिरोह की ओर से हुई भिड़ंत के बाद कर दी गयी थी. इस घटना को एक माह ही बीते था़ परिवार उस घटना से अभी संभला भी नहीं था कि अपराधियों ने छोटे भाई मो सोनू की हत्या कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है