चेतना समिति . विद्यापति भवन में मैथिली भाषा कला को समर्पित कार्यक्रम में झूमे लोग लाइफ रिपोर्टर @ पटना विद्यापति मार्ग स्थित विद्यापति भवन में शुक्रवार को चेतना समिति की तरफ से मैथिली भाषा कला को समर्पित भारत सरकार द्वारा पद्मश्री, साहित्य अकादमी संगीत नाटक अकादमी को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति देते हुए लोगों का दिल जीत लिया. समारोह में मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर का अभिनंदन करते हुए उन्हें सरस्वती की वरद पुत्री की संज्ञा दी गयी. जिन्हें इस वर्ष भारत सरकार द्वारा सांस्कृतिक ब्रांड एम्बेसडर सम्मान से सम्मानित किया गया है. जो पूरे बिहार व मिथिला के लिए गौरव की बात है. ………………… मैथिली ठाकुर व कवयित्री संस्कृति मिश्र को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के लिए पद्मश्री सम्मानित अमता घराने के राम कुमार मल्लिक व मधुबनी पेंटिंग के लिए पद्मश्री से सम्मानित शिवन पासवान को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि व योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इसमें साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से कवयित्री संस्कृति मिश्र को उनकी कृति ‘हमरा किछू कहबाक अछि’ व लेखिका मेनका मल्लिक को नेपाली भाषा में रचित ‘नील कंठ’ के लिए मैथिली पुस्तक के लिए सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ रत्नेश्वर मिश्र ने कहा कि ऐसे आयेजनों से नयी पीढ़ी को अपनी परंपरा से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा. बिहार की प्रख्यात अभिनेत्री डॉ प्रेमलता मिश्र ने रंग कर्म को समर्पित अभिनेता नीलेश्वर मिश्र को सम्मानित किया. समिति की अध्यक्ष निशा मदन झा ने सभी संगीतकारों, साहित्यकारों तथा कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में पद्मश्री राम कुमार मल्लिक के गीतों का श्रोताओं ने लुत्फ उठाया. इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष विवेकानंद झा, पूर्व सचिव विवेकानंद ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे.
लेटेस्ट वीडियो
मैथिली ठाकुर ने अपनी आवाज से बांधा समां
विद्यापति मार्ग स्थित विद्यापति भवन में शुक्रवार को चेतना समिति की तरफ से मैथिली भाषा कला को समर्पित भारत सरकार द्वारा पद्मश्री, साहित्य अकादमी संगीत नाटक अकादमी को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति देते हुए लोगों का दिल जीत लिया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
