Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से पटना जंक्शन पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ से सबक लेते हुए देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेनों में चढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन, पटना जंक्शन पर यह सख्ती नदारद रही. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न तो कोई लाइन लगवाई गई और न ही रस्सी से कोई घेरा बनाया गया.
बेतरतीब भीड़, सुरक्षा इंतजाम नाकाफी
मंगलवार को पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र और दानापुर स्टेशन पर आस्था का सैलाब उमड़ा. शाम 6:30 बजे जब मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची तो श्रद्धालु बेतरतीब तरीके से बोगियों में चढ़ने लगे. महज 15 मिनट में पूरी ट्रेन यात्रियों से भर गई. यही हाल संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, श्रमजीवी और पूर्वा एक्सप्रेस का भी रहा. सामान्य बोगियों में जगह न मिलने के कारण यात्रियों ने आरक्षित बोगियों में जबरन प्रवेश कर लिया, जिससे ट्रेन में अव्यवस्था और बढ़ गई.
रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की. लेकिन सभी ट्रेनें पूरी तरह से भर गईं. इसके बावजूद हजारों श्रद्धालु अगली ट्रेनों का इंतजार करते रहे. प्लेटफॉर्म पर अव्यवस्था इस कदर हावी रही कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रशासनिक दावों की खुली पोल
महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई. न तो प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत थी और न ही कोई स्पष्ट सूचना तंत्र. प्लेटफॉर्म 1, 3, 4 और 5 पर भारी भीड़ लगी रही, लेकिन कहीं भी मार्गदर्शन के लिए बोर्ड तक नहीं लगाए गए थे.
Also Read: बिहार में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, रेलवे ने गया सहित इन शहरों में शुरू की तैयारी…
सुविधाओं का अभाव, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
स्टेशन परिसर के बाहर यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया के नाम पर केवल तंबू लगा दिए गए. लेकिन, अस्थायी टिकट काउंटर और इन्क्वायरी डेस्क की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिससे यात्रियों को न केवल टिकट लेने में कठिनाई हुई बल्कि ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने में भी परेशानी झेलनी पड़ी. रेलवे प्रशासन की यह लापरवाही यात्रियों की तकलीफों को ओर बढ़ा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें