संवाददाता, पटना
पटना लॉ कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र और पूर्व राज्यसभा सदस्य राजनीति प्रसाद की याद में कॉलेज की ओर से शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा ने किया. उन्होंने राजनीति प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का शोक संतप्त भी व्यक्त किया. शोकसभा का संचालन डॉ वीरेंद्र पासवान ने किया. शोकसभा में डॉ रुचि सिंह, रवींद्र कुमार, सतीश कुमार, डॉ कमरे आलम, डॉ विजय कुमार, वंदना कुमारी, रहिला इमाम सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

