14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते अपराध के खिलाफ महागठबंधन का आक्रोश मार्च

patna news: पटना सिटी. बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में सोमवार को पटना साहिब विधानसभा के महागठबंधन के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला.

पटना सिटी. बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में सोमवार को पटना साहिब विधानसभा के महागठबंधन के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. बौली मोड़ से निकला आक्रोश मार्च गुजरी बाजार होते हुए पश्चिम दरवाजा पहुंचा. जहां पर विरोध प्रदर्शन के उपरांत पुतला फूंका गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजद नेता सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद और सीपीइ नेता देवरतन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का राज स्थापित हो गया है. व्यवसायी गोपाल खेमका और अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की हत्या हो गयी. आम जनता में भय का वातावरण बन गया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. बेटी सुरक्षित नहीं है. आंदोलनकारियों ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठायी. आंदोलन में राजद नेता हिदायत अहम, शत्रुघ्न यादव, एजाजुद्दीन उर्फ सानू पंकज रजक, कुंवर वल्लभ, अभिषेक कुमार रिंकू, मो फिरोज मो महताब, मो एहसान, मो पिंकू, मोहन कुमार, मो अरशद, कांग्रेस नेता शारीफ अहमद रंगरेज, सीपीइ नेता मंगल पासवान, मो शौकत आदि रहे.

युवती व किशोरी लापता

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र से युवती और अगमकुआं थाना क्षेत्र से किशोरी लापता है. परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आधार पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.मालसलासमी थाना क्षेत्र से नौ जुलाई से सुबह साढ़े छह बजे घर से निकली युवती लापता है. खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला,तब थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें चौक थाना क्षेत्र के निवासी युवक चंदन पर शादी की नीयत से बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत की है. दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी बीते दस जुलाई से लापता है. परिजनों ने दरभंगा निवासी किरायेदार राजीव कुमार पर बेटी को बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel