23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान बुद्ध ने दुनिया को करुणा और दया का दिया संदेश

गौतम बुद्ध विहार, पटना के तत्वावधान (दारोगा प्रसाद राय पथ ) में बुद्ध पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना. गौतम बुद्ध विहार, पटना के तत्वावधान (दारोगा प्रसाद राय पथ ) में बुद्ध पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का प्रारंभ विपस्यना एवं शांति प्रार्थना से हुआ. साथ ही बुद्ध धम्म एवं संघ की पूजा सूत्रपाठ, मंगलकामना, धम्म प्रवचन, धम्म दीक्षा कार्यक्रम हुआ. मौके पर धम्म चक्क स्मारिका का लोकार्पण किया गया. धम्म एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. सुशीला करुणाकर, पीके सुमन, मदन प्रसाद, प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, अरुण कात्यायन, राजेन्द्र रत्नाकर, एडीजी मिथिलेश कुमार दास को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.

समारोह का उद्घाटन गौतम बुद्ध विहार के अध्यक्ष प्रो. कमल प्रसाद बौद्ध ने किया. डॉ. एम पाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने सत्य और अहिंसा को अपने जीवन में आधार बनाया और दुनिया को मानवता करुणा और दया का संदेश दिया. अरुण कात्यायन ने बुद्ध धम्म ग्रंथ त्रिपिटक पर चर्चा की और पंचशील समाधि प्रज्ञा पर विस्तार से अपना विचार रखा.

समारोह को राजेन्द्र प्रसाद रत्नाकर, ई. सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, मदन प्रसाद, डीएन सिंह, डॉ. आश्वती वर्मा, डॉ. मुंशी प्रसाद, डॉ. चीरमणि राय, विरेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया और बुद्ध दर्शन को अपनाने एवं प्रयोग करने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार विभाकर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel