70 से अधिक पर लग चुका है जुर्माना – विभाग ने जिलों में टीम गठित करने का दिया निर्देश संवाददाता, पटना बिहार में बिना परमिट या परमिट से अलग मार्गों पर गाड़ियों का खुलेआम परिचालन हो रहा है. ऐसी गाड़ियों पर अब सख्ती करने के लिए परिवहन विभाग ने जिलों में टीम गठित करने का आदेश सभी डीटीओ को दिया है. जिसके बाद जिलों में बिना परमिट चलने वाली गाड़ियों की जब्ती होगी. हाल के दिनों में 70 से अधिक गाड़ियां पूरे राज्य में पकड़ी गयी हैं, जिनके पास परमिट नहीं था. वहीं, जिनके पास परमिट था वह भी गलत मार्ग पर गाड़ियां चला रहे थे. जिससे लोगों के आवागमन पर असर पड़ रहा था. विभाग को मिली शिकायत के बाद गाड़ियों का रूट और स्टॉपेज की जांच हुई, तो ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी, लेकिन विभाग ने अब ऐसी गाड़ियों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई का आदेश दिया है. गाड़ियां अपने मार्ग से इधर-उधर नहीं करेंगे परिचालन काॅमर्शियल गाड़ियों को परमिट देने से पहले उनके मार्गों की जांच होती है. विभाग ने निर्णय लिया है कि गाड़ियों का परमिट देने से पहले गाड़ी मालिक को रूट का पूरा नक्शा बनाकर देना होगा. जिसमें उन्हें साफ शब्दों में दर्शाना होगा कि गाड़ी कहां से कहां तक जायेगी और उसके बाद किस रास्ते से लौटकर आयेगी.इसके बाद ही गाड़ियों को विभाग के स्तर पर परमिट मिल पायेगा. दूसरे राज्यों तक जाने वाली गाड़ियों पर अधिक होगी सख्ती विभागीय अधिकारियों के मुताबिक लंबी दूरी या दूसरे राज्यों तक जाने वाली गाड़ियों में परमिट का लेकर खेल होता है. बिना परमिट की गाड़ियों का आवागमन किया जाता है, जिस पर जुर्माना भी लगाया जाता हैं. इसके बावजूद राज्यभर से दूसरे राज्यों में ऐसी बहुत सी बसें चलती है, जिसके पास परमिट सही नहीं होता है. इन्हीं गाड़ियों को पकड़ने के लिये टीम को तैयार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

