पटना : पूरे देश में लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हो जाने के बाद लोगों को घर के राशन की खरीदारी की चिंता सताने लगी है. घरों में रहनेवाले उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर राजधानी पटना के राशन दुकानदारों ने नाम, स्थान और उनके मोबाइल नंबर की सूची जारी की है. लॉकडाउन के दौरान दुकानदार होम डिलीवरी में सहयोग के लिए आगे आये हैं. अपने इलाके के राशन दुकानदारों के मोबाइल नंबर पर अपनी जरूरत के अनुसार किराना दुकान से सामान मंगा सकते हैं. गुणवत्ता के आधार पर सामान की कीमत निर्धारित की जायेगी. दुकानदारों का कहना है कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी.



