पटना. लोजपा (रा) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने और भविष्य में जिम्मेदारी तय करने को लेकर एक प्रस्ताव राज्य कार्यकारणी में पारित किया.वहींपूरे राज्य में बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित राज्य कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मति से दस प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और संचालन प्रधान महासचिव संजय पासवान ने किया.मौके पर बिहार प्रदेश के प्रभारी सह सांसद अरुण भारती ने बताया कि विधानसभा चुनाव पार्टी एनडीए के साथ ही मिलकर लड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

