सीएम से मिले लोजपा, रालोमो और हम के नेता संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को एनडीए घटक दलों की उच्चस्तरीय बैठक एक अन्ने मार्ग में हुई. इसमें सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और बूथ से राज्य स्तर तक एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने और एकजुटता के साथ समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया. मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में जनसंपर्क करने का निर्देश घटक दलों के नेताओं को दिया.उन्होंने कहा कि जनता को बताइए कि वर्ष 2005 में क्या स्थिति थी और 2025 में क्या है? उन्हें विकास के तमाम पहलुओं यथा शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, परिवहन समेत तमाम क्षेत्रों में किये गये एनडीए सरकार के कार्यों की जानकारी जनता को दी जाए, ताकि लोग जागरूक हो सकें. इस बैठक में हाल ही में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका पर भी चर्चा हुई. इस पुस्तिका में प्रकाशित सरकार की हरेक योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी अभियान चलाकर आमलोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया.बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सभी तरह के प्रयास करने पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,हम के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सुमन और विधायक अनिल कुमार, लोजपा(रा) के राजेश कुमार भट्ट और संजय पासवान के साथ रालोमो के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी जायसवाल भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने जदयू और भाजपा कोटे के मंत्रियों और नेताओं के साथ भी बैठक की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

