23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : सीवान में खुलेआम बिक रही शराब, युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

सिवान में शराब बेचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जतौर बाजार में दो लोगों के बीच में विवाद हो रहा था. जिसमें एक युवक साइकिल में टंगे थैले से शराब की बोतलें जमीन पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है.

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है, परंतु आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत होते रहती है. हालांकि प्रसाशन की तरफ लगातार शराब तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास भी होता रहता है फिर भी राज्य में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. अब सोशल मीडिया पर शराब बेचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

मिली जानकारी के अनुसार जतौर बाजार में दो लोगों के बीच में विवाद हो रहा था. जिसमें एक युवक साइकिल में टंगे थैले से शराब की बोतलें जमीन पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं बाजार में भीड़ सूचना मिलने के बाद जमीन पर फेंके शराब पर टूट पड़ती है. और देखते ही देखते लोगों द्वारा सैकड़ों बोतल शराब लूट ली जाती हैं.


दुकानदारों का आरोप बाजार में खुलेआम शराब की होती है बिक्री

सूचना के बावजूद पुलिस पूरे मामले में मूक दर्शक बनी हुई थी. स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि जतौर बाजार में दोनों आरोपियों द्वारा खुले आम शराब की बिक्री की जाती है. लेकिन कुछ विवाद के चलते दोनों में आपसी मतभेद हो गया. जिसके बाद शराब को लेकर शनिवार को बाजार में अफरा-तफरी मची रही.

क्या कहती है पुलिस 

पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपित के दुकान की गहनता से तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस को शराब की खाली बोतलें मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार का कहना है कि पुलिस एक आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वही इस घटना में शामिल दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका कहना है कि घटना के बाद पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी.

Also Read: बिहार : ‘मृत्यु का भी भय नहीं’ IPS विकास वैभव का नीतीश की नसीहत के बाद नया ट्वीट
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप 

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है और स्पष्ट किया कि पुलिस की लापरवाही से शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. और पुलिस की मिली भगत से थाना क्षेत्र में खुले आम शराब की बिक्री की जाती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel