संवाददाता, पटना जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी ललित जैन ने विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से भू-अर्जन प्रक्रिया को सरल बनाने पर बल दिया. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को कई उदाहरण देकर समझाने का प्रयास किया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव गोपाल मीणा ने न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों से विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने अन्य राज्यों के भूमि अधिग्रहण मामलों का उदाहरण देकर व्यावहारिक जानकारी साझा की. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र का आयोजन गुरुवार को पटना के शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे (प्रशिक्षण) संस्थान में किया गया. प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग जिलों से आये अधिकारियों के प्रश्नों का समाधान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

