पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’को लेकर भारतीय सेना की तारीफ की है. कहा है कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और न ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है. राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि अगर कोई हमारे साथ गलत करता है, तो फिर हम सहते नहीं है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा हे कि जय हिंद, जय हिंद की सेना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

