संवाददाता, पटना
शहर के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में ‘कर्मयोगी-बड़े पैमाने पर जन सेवा’ से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक कर्मनिष्ठ, ईमानदार, मिलनसार और सेवा भाव से युक्त होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह ने समस्त प्रतिभागियों, प्राचार्यों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया. उन्होंने गीता पाठ करते हुए समस्त प्रतिभागियों को श्रेष्ठ कर्मयोगी बनने का संदेश दिया और मानव जीवन को सफल बनाने का इसे ही एक मात्र उपाय बताया. समस्त प्रतिभागियों ने लग्न के साथ कार्यशाला की तमाम गतिविधियों में भाग लिया और इसे केंद्रीय विद्यालय संगठन का उत्तम प्रयास स्वीकार किया. कार्यशाला का शुभारंभ पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर के प्राचार्य पंकज अग्रवाल और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के उप प्राचार्य राजीव रंजन ने किया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

