22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Sir के हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

Khan Sir : प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर डिहाइड्रेशन और बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने अब खान सर के हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है.

Khan Sir : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर पटना में हजारों की संख्या में छात्रों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को कोचिंग संचालक खान सर ने भी समर्थन किया. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद उनके करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अब उनके हेल्थ पर बड़ा अपडेट आया है.

फैली थी गिरफ्तारी की अफवाह

पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद विरोध प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हुए थे. इसके बाद शाम में उनकी गिरफ्तारी की अफवाह फैल गईं, जिसे डीएसपी अनु कुमारी खारिज कर दिया था. इसके बाद खान सर की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें डिहाइड्रेशन और तेज बुखार था. खान सर शनिवार से स्पेशल केयर यूनिट में हैं और उन्हें कुछ देर के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट गया. रविवार को डॉक्टर ने बताया कि कुछ टेस्ट के बाद आज उन्हें छुट्टी मिल सकती है.

क्यों बिगड़ी तबियत

खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे थे. बताया जा रहा है ज्यादा थकान और तनाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. खान सर ने बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी और छात्रों के आंदोलन में खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया था. खान सर शुक्रवार को आंदोलन में भी शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में घुसने के बाद सबसे पहले करते हैं यह काम, बीजेपी एमपी का बड़ा दावा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel