मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एन एच – 22 स्थित थाना के दमड़ीचक मोड़ के पास बुधवार की सुबह हाइवा व ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गयी और इसमें हाइवा का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया व दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गये. बाद में घायल खलासी को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया गया. दुर्घटना के कारण एनएच के एक लेन पर करीब एक घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रह. इस बीच पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह पटना की ओर से हाइवा और गया की ओर से ट्रक आ रहा था. इसी दौरान एनएच-22 स्थित दमड़ीचक मोड़ के पास दोनों की भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक अपना वाहन छोड़ फरार हो गये. लेकिन हाइवा का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन में ही फंसा रह गया. बाद में लोगों ने किसी तरह उसे वाहन से बाहर निकाला गया. वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से एनएच का एक लेन बाधित हो गया और इस लेन पर करीब एक घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा.
खुसरूपुर. बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, युवक की मौत
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव के नवलेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह अपने घर से फतुहा की ओर पुरानी एनएच से जा रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदुम्न गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे तुरंत एनएमसीएच लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है