संवाददाता, पटना
युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत पटना के किलकारी बिहार बाल भवन में हुई. इस चैंपियनशिप में राज्य के सभी आठ प्रमंडलों से आये 250 से अधिक बच्चों और किशोर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सुबह 9 बजे पंजीकरण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 11 बजे आरंभ हुआ. इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें रेनशी आर गणेश (वाइस प्रेसिडेंट, एआइकेएफ), मोहम्मद मुख्तार खान (कोषाध्यक्ष, बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन), प्रशांत रंजन (जनरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार) और किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार शामिल थीं.खेल के साथ-साथ आत्म-अनुशासन का संदेश
रेनशी आर गणेश ने बच्चों को कराटे के नियमों और दिशा-निर्देशों के बारे में बताया, जबकि श्रीमती ज्योति परिहार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल भावना के महत्व पर जोर दिया. किलकारी के प्रशिक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य बच्चों की क्षमताओं को बढ़ाना है, ताकि वे आने वाली एसजीएफआइ प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसमें संगीत के बच्चों ने संस्कृत में स्वागत गान प्रस्तुत किया और नृत्य के बच्चों ने भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी. इस प्रतियोगिता में कई युवा चैंपियनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.ये हुए विजेता
अंडर-14 बॉयज (काता इवेंट)
प्रथम : करण कुमार, भागलपुर बाल भवन
द्वितीय : मो फारूस, गली किलकारीतृतीय : फरान सईद, गली किलकारी और विनायक कुमार गुप्ता, सहरसा बाल भवन
अंडर-14 गर्ल्स (काता इवेंट)
प्रथम : निभा, पटना बाल भवन
द्वितीय : कनीज सारा अली, भागलपुर बाल भवनतृतीय : शमरीन अली और रिमझिम कुमारी, भागलपुर बाल भवन
अंडर-17 गर्ल्स (काता इवेंट)
प्रथम : ईशा खातुन, गयाजी बाल भवन
द्वितीय : कोमल कुमारी, भागलपुर बाल भवनतृतीय : रानी कुमारी, भागलपुर बाल भवन और शैली कुमारी, पटना बाल भवन
अंडर-19 गर्ल्स (काता इवेंट)
प्रथम : संध्या चतुर्वेदी, मुजफ्फरपुर बाल भवन
द्वितीय : पल्लवी ठाकुर, मुजफ्फरपुर बाल भवनतृतीय : खुशी कुमारी, पटना बाल भवन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

