32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जेपी गंगा पथ पटना : गाय घाट के पास लांचर हटाने का काम शुरू, जानिए कब से चलने लगेंगी गाड़ियां

पटना के जेपी गंगा पथ का गाय घाट के पास काम अंतिम चरण में है. गाय घाट के पास लांचर हटाने का काम शुरू हो गया है. 15 दिनों में लांचर को हटा लिया जायेगा. ऐसी संभावना है कि 15 जुलाई तक गंगा पथ पर गाय घाट तक वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

पटना के जेपी गंगा पथ में गाय घाट के पास लांचर हटाने का काम शुरू हो गया है. 15 दिनों में लांचर को हटा लिया जायेगा. इससे पहले लांचर से बची 50 मीटर की दूरी पर बचे हुए स्पैन पर सुपर गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो गया है. दूसरा स्पैन 25 मीटर का बचा हुआ है. लांचर हटने के बाद उस पर सुपर गर्डर चढ़ाने का काम होगा. गाय घाट के पास गंगा पथ का काम अंतिम चरण में है.

15 जुलाई तक फर्राटा भर सकेंगे वाहन 

अंतिम चरण का काम पूरा होने के बाद जेपी गंगापथ पर 15 जुलाई तक दीघा से गायघाट तक वाहन फर्राटा भर सकेंगे. इसके चालू होने से गायघाट से दीघा आने-जाने में लोगों को समय की काफी बचत होगी और लगभग 20 से 25 मिनट लगेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी. गायघाट तक जेपी गंगापथ तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में आने-जाने की सुविधा है.

जनवरी 2025 तक जेपी गंगापथ के पूरा होने की संभावना 

जेपी गंगापथ से गायघाट में कनेक्टिविटी देने का काम जून माह में तैयार हो जायेगा. फाइनल टच देने का काम पूरा होने पर वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा. सूत्र ने बताया कि जेपी गंगापथ से गायघाट की ओर उतरने वाले रैंप का स्लैब जून माह तक तैयार हो जायेगा. अब इसमें किसी तरह की बाधा नहीं है. सूत्र ने बताया कि जनवरी 2025 तक दीदारगंज तक जेपी गंगापथ के चालू होने की संभावना है.

Also Read: पटना के बेली रोड पर चारों तरफ बेरोकटोक दौड़ सकेंगी गाड़ियां, जुलाई तक तैयार हो जाएगा लोहिया पथ चक्र
दिसंबर तक कृष्णा घाट में कनेक्शन का एक पार्ट होगा तैयार

गंगापथ से कृष्णा घाट होते अशोक राजपथ पर पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी होगी. दिसंबर तक एक पार्ट में कनेक्टिविटी बन जायेगी. इसके बाद दूसरा पार्ट बनेगा. गंगापथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें