34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Job news Air India Recruitment 2023 एयर इंडिया में 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू को मिलेगी नौकरी…

Job news Air India Recruitment 2023 कंपनी ने अपनी ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि उसके बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं. उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है.

Job News Air India Recruitment 2023. टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार कर रही है. Air India कुछ दिन पहले ही इसके लिए बोइंग (Boeing) और एयरबस (Airbus) से 470 विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है. इनमें 70 बड़े विमान हैं. कंपनी को इसके लिए इसी साल 4,200 चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) और 900 पायलट की जरुरत है. इसलिए कंपनी इसकी भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है. टाटा समूह की ओर से एयर इंडिया (Air India) का जनवरी 2022 में अधिग्रहण किया गया था. कंपनी की योजना 36 विमानों को पट्टे पर लेने की भी है. इसमें से दो B777-200 LR फ्लाइट पहले ही उसके बेड़े में शामिल हो चुके हैं.

5100 भर्तियां करेगा एयर इंडिया

शुक्रवार को एयर इंडिया (Air India) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह 2023 में चालक दल के 4,200 प्रशिक्षु सदस्यों और 900 पायलटों को भर्ती करने की योजना बना रही है.

1900 लोगों को दी है नौकरी

कंपनी ने अपनी ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि उसके बेड़े में नए विमान जुड़ रहे हैं. उसके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का तेजी से विस्तार को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. इसलिए ये भर्ती की जा रही हैं. कंपनी ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच चालक दल के 1,900 से ज्यादा सदस्यों को भर्ती किया है. विज्ञप्ति में बताया गया, “पिछले सात महीनों (जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक) में चालक दल के लगभग 1,100 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया और तीन महीनों में चालक दल के लगभग 500 सदस्यों को उड़ान के लिए तैयार किया गया.”

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें