9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: घर को बना रखा था जिस्म के धंधे अड्डा, अय्याशी करते दो युवतियां संग 6 गिरफ्तार

jismapharoshee ke dhandhe में संलिप्त सगी बहनें है. राखी बांधने के लिए घर से निकली थी. यह सब काम वो कब से कर रही है. इसपर वो कुछ नहीं बोली. इधर, इस घटना से आक्रोशित ब्रह्मपुरा के लोग उग्र हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिए

मुजफ्फरपुर इन दिनों बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. फिर भी यह कारोबार बड़ी तेजी से फल फुल रहा है. एक बार फिर से कपड़ा गोडाउन की आड़ में चल रहे शराब और शबाब रैकेट का खुलासा हुआ है. घटना ब्रह्मपुरा थाना इलाके के संगम चौक पमरिया टोला की है.

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जब संजय गुप्ता के मकान में छापेमारी की तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने मकान से दो लड़की और चार ग्राहक युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों में दो लड़की और दो लड़का आपत्तिजनक हालत में थे. जबकि दो लड़के उसी कमरे में बैठे थे. पुलिस ने मौके से शराब और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. चारों युवक की पहचान औराई इलाके के राजवीर कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, और अमरनाथ कुमार के रूप में हुई है. ये सभी लोग औराई के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पकड़ी गई दोनों युवतियां मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

लड़की ने पूछताछ में पुलिस को बताया की वो दोनों सगी बहनें है और राखी बांधने के लिए घर से निकली थी. यह सब काम वो कब से कर रही है. इसपर वो कुछ नहीं बोली. इधर, इस घटना से आक्रोशित ब्रह्मपुरा के लोग उग्र हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख ब्रह्मपुरा पुलिस की तीन गाड़ी बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवक और दोनों युवती को पुलिस ने थाने ले गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संजय गुप्ता के इस मकान में प्रतिदिन बदल-बदल कर युवक और युवती आते रहते हैं. इसपर हम लोगों को शंका हुआ तो हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel