11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश के दौरे की तैयारी में जुटे दो अफसरों में झड़प की चर्चा, मधुमक्खी के छत्ते की वजह से छिड़ा विवाद

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटे दो अफसर आपस में उलझ गए और दोनों में झड़प हो गयी. जानिए थाना पहुंचे इस मामले को...

सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जमुई आने वाले हैं. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पूरा प्रशासनिक महकमा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटा है. तय स्थलों पर अफसरों की गाड़ियां दौड़ रही हैं. इस बीच चर्चा है कि दो अधिकारियों के बीच विवाद छिड़ गया और विवाद ने झड़प का रूप भी ले लिया. मामला थाने तक पहुंच चुका है और दोनों ने आवेदन दिए हैं.

जमुई में भिड़े दो अधिकारी

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार जमुई आने वाले हैं. उनके आगमन की तैयारी में रविवार को भी कई अधिकारी जुटे हुए थे. सीएम के आने से पहले तमाम विकास कार्यों को पूरा करने के लिए काम तेजी से किया जा रहा था. बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की तैयारी हो रही है. इस बीच रविवार को गरही डैम पर एक मामले ने विवाद का रूप ले लिया. दो अधिकारी आपस में बुरी तरह उलझ गए.

ALSO READ: बिहार के पूर्णिया मे छठी कक्षा के बच्चे ने की आत्महत्या, पिता ने पढ़ने का प्रेसर दिया तो फंदे से झूला लव

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जहां निर्माण कार्य हो रहा है वहां एक मधुमक्खी का छत्ता है. करीब तीन से चार दिन पहले उस छत्ते को हटाने का आदेश अधिकारियों के द्वारा दिया गया था. लेकिन उस छत्ते को अबतक नहीं हटाया गया था. रविवार को कुछ अधिकारी सड़क निर्माण कार्य देखने के लिए गरही पहुंचे थे. जब सड़क निर्माण में जुटे अधिकारियों पर उन्होंने दबाव बनाया तो उसके जवाब में एक अधिकारी ने कहा दिया कि जब तीन दिन में मधुमक्खी का छत्ता नहीं हटा तो सड़क कैसे तीन दिन में बन सकता है.इस बात को लेकर दो अधिकारियों में विवाद छिड़ गया. बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और झड़प तक पहुंच गयी.

थानाध्यक्ष ने की आवेदन मिलने की पुष्टि

बताया जा रहा है कि मामला थाने तक पहुंच गया है. इसे लेकर गरही थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. गरही के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने आवेदन दिये जाने की पुष्टि भी की है. लेकिन मामला क्या है और आरोप क्या लगे हैं, इसपर कुछ भी उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी.

अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे

बता दें कि इस पूरे विवाद पर किसी अधिकारी ने कोई बयान भी नहीं दिया है. किसी भी अफसर के द्वारा इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है. बहरहाल, अधिकारियों के बीच झड़प का यह पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel