25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2030 तक 75 फीसदी खेतों में सिंचाई, 25% परती में भी खेती

बिहार में वर्ष 2030 में 53 लाख हेक्टेयर में खेती होने लगेगी. वर्ष 2035 में 58 लाख हेक्टेयर में खेती होगी. 2047 तक ये बरकरार रहेगा.

फसलों और फलों की उत्पादकता बढ़ाने का भी लक्ष्य निर्धारित हुआ

संवाददाता, पटना

बिहार में वर्ष 2030 में 53 लाख हेक्टेयर में खेती होने लगेगी. वर्ष 2035 में 58 लाख हेक्टेयर में खेती होगी. 2047 तक ये बरकरार रहेगा. वहीं, 25 फीसदी परती भूमि में भी 2030 तक खेती शुरू हो जायेगी. 2035 में 50 और 2047 तक 90 फीसदी परती भूमि खेती योग्य बनायी जायेगी. 2030 तक 75 फीसदी एरिया में सिंचाई की व्यवस्था हो जायेगी. 2035 तक इसे बढ़ाकर सौ फीसदी तक कर दिया जायेगा. विकसित बिहार 2047 में ये कार्ययोजना कृषि विभाग ने तैयार की है. वर्ष 2023 के आंकड़े को आधार मानकर रूपरेखा तैयार की गयी है.

फसल सघनता को बढ़ाने का भी रोडमैप तैयार किया गया है. फसल सघनता 144 फीसदी है. इसे 2030 में 190, 2035 में 225 और वर्ष 2047 में 275 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. तेलहन फसलों की उत्पादकता 1100 से बढ़ाकर वर्ष 2047 तक इसे 2500 तक करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि दलहल फसलों की उत्पादकता 850 से बढ़ाकर वर्ष 2047 तक 25 सौ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

गेहूं और धान की उत्पादकता समान रूप से बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दोनों फसलों की उत्पादकता 2030 में 38 सौ किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, 2035 में 46 सौ और 5,500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है. 2023 में गेहूं की उत्पादकता 3200 और धान की 3000 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी. फलों की उत्पादकता 2023 में 13,600 हेक्टेयर थी. अब इसे 2047 तक बढ़ाकर 22 हजार किलोग्राम प्रति हेक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पूर्व 2030 में 15 हजार और 2035 में इसे 18,000 तक किया जायेगा. लगभग 23 वर्षों में फलों की उत्पादकता में 46 सौ किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel