29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल टूटा तो बन गया ‘बेवफा चाय वाला’, पटना की इस टी शॉप पर प्रेमी जोड़ों के लिए नो डिस्काउंट

International Tea Day: पटना के बोरिंग कैनाल रोड पर इन दिनों एक अनोखी चाय दुकान चर्चा में है.- 'बेवफा चाय वाला'. प्यार में धोखा खाए दो दोस्तों ने इस खास दुकान की शुरुआत की है. जहां सिंगल और दिल टूटे लोगों को चाय सस्ती मिलती है, जबकि प्रेमी जोड़ों से ज्यादा कीमत ली जाती है.

International Tea Day 2025: पटना की गलियों में एक खास चाय दुकान हमेशा सुर्खियों में रहती है. जहां चाय के साथ इमोशन भी परोसे जाते हैं. राजधानी के बोरिंग कैनाल रोड पर खुली ‘बेवफा चाय वाला’ नाम की यह दुकान न सिर्फ अपने अनोखे नाम बल्कि अपने अनोखे ऑफर के कारण भी चर्चा का विषय बनी रहती है.

इस दुकान की खास बात यह है कि यहां प्यार में धोखा खाए लोग यानी ‘बेवफा प्रेम कहानी’ वाले ग्राहक छूट के हकदार हैं. जबकि प्रेमी जोड़ों से चाय के लिए अतिरिक्त कीमत वसूली जाती है. इस मजेदार आइडिया के पीछे हैं दो दोस्त संदीप और अंकित. जिन्होंने खुद प्यार में चोट खाई और उस दर्द को कारोबार में बदल दिया.

प्रेम में धोखा बना कारोबार की प्रेरणा

संदीप और अंकित ने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में यह दुकान शुरू की थी. दोनों ने अपनी प्रेम कहानियों में मिले धोखे को भुलाने के लिए इस यूनिक स्टार्टअप का रास्ता चुना. उनका कहना है कि जब जिंदगी ने प्यार में धोखा दिया, तो उन्होंने उसी धोखे को अपनी ताकत बना लिया. यही वजह है कि उन्होंने दुकान का नाम रखा-‘बेवफा चाय वाला’.

प्राइस में दिलचस्प ट्विस्ट

इस दुकान में चाय की कीमत भी प्रेम स्थिति के हिसाब से तय होती है. जो लोग सिंगल हैं या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है, उन्हें एक कुल्हड़ चाय सिर्फ ₹15 में मिलती है. वहीं, जोड़े में आने वाले प्रेमी-प्रेमिका से एक कप चाय के लिए 20 रुपये ली जाती है. दुकान पर एक बोर्ड भी लगा है जिसमें लिखा है- “बेवफा लोगों को स्पेशल डिस्काउंट और कपल्स को एक्स्ट्रा चार्ज”.

ग्राहकों की लगी रहती है भीड़

इस यूनिक ऑफर की वजह से दुकान पर हर दिन लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है. कॉलेज के छात्र, नौकरीपेशा लोग, और यहां तक कि प्रेमी जोड़े भी मजाकिया अंदाज़ में इस अनुभव को लेने पहुंचते हैं. ‘बेवफा चाय वाला’ सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि उन युवाओं की आवाज बन गया है जो प्यार में टूट चुके हैं, लेकिन अपने दर्द को मुस्कान में बदलना जानते हैं. पटना की इस चाय दुकान ने यह साबित कर दिया कि व्यापार में आइडिया ही असली राजा होता है.

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झांकी है, अभी हल्दी-मेहंदी बाकी है… बिहार पहुंचे बागेश्वर बाबा ने भरी हुंकार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel