19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो फरवरी से इंटर व 17 फरवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा और इंटर परीक्षा के पहले दिन बायोलॉजी, फिलॉसफी व इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी.

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 2026 कैलेंडर के अनुसार इंटर परीक्षा 2026 दो से 13 फरवरी व मैट्रिक परीक्षा 2026 की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा और इंटर परीक्षा के पहले दिन बायोलॉजी, फिलॉसफी व इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी.

डेट शीट मैट्रिक और इंटर परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से

परीक्षा तिथि: प्रथम व द्वितीय पाली

17 फरवरी: मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली)

18 फरवरी: गणित

19 फरवरी: द्वितीय भारतीय भाषा

20 फरवरी: सामाजिक विज्ञान21 फरवरी: विज्ञान

23 फरवरी: अंग्रेजी

24 फरवरी: ऐच्छिक विषय

25 फरवरी: व्यावसायिक ऐच्छिक विषय (प्रथम पाली)

नोट: मैट्रिक परीक्षा का समय: प्रथम पाली : 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: 1:45 से पांच बजे तक. वहीं, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 9:30 से 12:15 व 1:45 से 4:30 बजे तक

इंटर परीक्षा दो फरवरी 2026 से

परीक्षा तिथि: प्रथम पाली: द्वितीय पालीदो फरवरी: बायोलॉजी (साइंस),फिलॉसफी (आर्ट्स) : इकोनॉमिक्स(आर्ट्स व कॉमर्स)तीन फरवरी: मैथ(साइंस व आर्ट्स): पॉलिटिकल साइंस व फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल)पांच फरवरी: फिजिक्स: भूगोल (आर्ट्स) व बिजनेस स्टडी (कॉमर्स)छह फरवरी: अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स): हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल)सात फरवरी: केमिस्ट्री: अंग्रेजी (आर्ट्स व वोकेशनल)नौ फरवरी: हिंदी (साइंस व कॉमर्स): हिस्ट्री, कृषि व इलेक्टिव पेपर ट्रेड पेपर-1(वोकेशनल)10 फरवरी: चयनित अनिवार्य भाषा विषय (सभी संकायों के लिए): साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योरशिप11 फरवरी: म्यूजिक (आर्ट्स): होम साइंस (आर्ट्स), इलेक्टिव सब्जेक्ट पेपर 2 (वोकेशनल)12 फरवरी: सोशियोलॉजी (आर्ट्स) व एकाउंटेंसी (कॉमर्स): अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट(सभी संकायों के लिए)13 फरवरी: भाषा विषय (अतिरिक्त विषय): कंप्यूटर साइंस (साइंस व कॉमर्स), योगा (आर्ट्स), फिजिक्स, केमिस्ट्री व अन्य सब्जेक्ट (वोकेशनल)नोट: इंटर परीक्षा का समय: प्रथम पाली : 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली: दो बजे से 5:15 बजे तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel