– इंटर की 26 नवंबर तक संस्थान स्तर पर होगी परीक्षा
– प्रायोगिक परीक्षाएं 27 से 29 नवंबर तक होंगी– मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 22 नवंबर तक, प्रायोगिक परीक्षा 24 को होगी
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. इंटर की सैद्धांतिक विषयों की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगी और 26 नवंबर तक चलेगी. वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं 27 से 29 नवंबर तक आयोजित होंगी. वहीं, मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 24 नवंबर को होगी. इंटर व मैट्रिक सेंटअप परीक्षा मिलाकर करीब 29 लाख परीक्षार्थी राज्यभर से शामिल होंगे.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. शुरुआत के 15 मिनट अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र को पढ़ने और समझने के लिए दिये जायेंगे. बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर दोनों ही कक्षाओं की सेंटअप परीक्षा के लिए दृष्टिबाधित- दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. इंटर सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट संबंधित संस्थानों के प्रधान को पांच दिसंबर तक डीइओ कार्यालय में जमा करना होगा. वहीं मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट दो दिसंबर की अवधि में जमा करना होगा.
सेंटअप परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स का ही जारी होगा एडमिट कार्ड
संस्थान में जिन विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति होगी, वही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बोर्ड ने कहा है कि 2026 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र व क्वालिफाइंग कोटि के स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा संस्थान स्तर पर होगी. पूवर्वती, कंपार्टमेंटल या सुधार कोटि के विद्यार्थियों को सेंटअप परीक्षा में नहीं शामिल होना है. समिति ने कहा कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. जांच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने या अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी 2026 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं निर्गत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

