पटना. राज्य में आंधी-बारिश के बाद बाधित बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को विद्युत भवन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने की. बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी राहुल कुमार, ओएंडएम निदेशकगण तथा उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी जिलों के अभियंता व पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.बैठक में सचिव ने निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान विद्युत संरचनाओं की मरम्मत एवं बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. किसी भी उपकरण या संसाधन की कमी की जानकारी तत्काल मुख्यालय को दी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है