8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway IRCTC: बिहार से गुजरने वाली कामाख्या, महानंदा, बरौनी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें 28 तक कैंसिल, रेलवे का बड़ा फैसला

Indian Railway IRCTC: बिहार से होकर गुजरने वाली कामाख्या, महानंदा, बरौनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द या फिर परिचालन के दिनों को कम कर दिया गया है.

Indian Railway IRCTC: बिहार से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को लेकर रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसिल, कुछ को आंशिक रूप से रद्द तो कुछ ट्रेनों के परिचालन को कम कर दिया गया है. दरअसल, बिहार समेत पूरे देश में पड़ रही जबरदस्त ठंड की वजह से घने कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में कई ट्रेनें देरी से पहुंच रही तो कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया जा रहा है.

इन सभी ट्रेनों को किया गया कैंसिल

इसी क्रम में बिहार से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे कि कामाख्या, महानंदा, बरौनी एक्सप्रेस समेत अन्य को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के मुताबिक, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के परिचालन पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी गई है. कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी तक नहीं चलेगी, अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 25 फरवरी तक और बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दी गई है.

इसके साथ ही चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 2 मार्च और आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस के 28 फरवरी तक परिचालन पर रोक रहेगी.

ये सभी ट्रेनें भी हुई कैंसिल

रेलवे की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि सफर पर निकलने से पहले ही ट्रेनों का स्टेटस चेक कर लें. अन्य ट्रेनों के लिए बताया गया कि कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर रविवार और बुधवार जबकि आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी. इसके अलावा ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) जबकि बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के परिचालन पर हर मंगलवार और शुक्रवार को रोक रहेगी.

इसके अलावा लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस हर मंगलवार, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हर रविवार और काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द रहेगी. साथ ही अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार और शनिवार जबकि दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और सोमवार को नहीं चलेगी. यह सभी ट्रेनें 28 फरवरी तक इसी तरह चलेंगी.

रविवार को ये सभी ट्रेनें रही लेट

घने कोहरे की वजह से पटना जंक्शन पर कई ट्रेनें देरी से पहुंची. जानकारी के अनुसार 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट और 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 42 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 7 घंटे 53 मिनट, 22362 अमृत भारत एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट, 20802 मगध एक्सप्रेस एक्सप्रेस 4 घंटे 52 मिनट सहित 14 ट्रेनें अधिक देरी से पहुंचीं. रेलवे अधिकारी ने कहा कि कोहरा कम होने पर समय से ट्रेनें चलेंगी.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में 6, 7, 8 जनवरी तक ठंड का डबल अटैक, 4 डिग्री तक और गिरेगा पारा, इन जिलों में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel