पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला को आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की है. दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन के नेता पीएम की मां को गाली देकर उनका अपमान कर रहे हैं. श्री चौधरी ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए पहली बार इस तरह की योजना शुरू की गयी है. जिसका लाभ हर परिवार की एक महिला को मिलेगा. एक सितंबर के बाद से राशि वितरण शुरू कर देने की योजना है. सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं के रोजगार और स्वावलंबन को नयी दिशा देने जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

