22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ के पानी में घुसकर कुछ इस तरह फहराया गया तिरंगा, तसवीरें वायरल

independence day in Bihar, independence day, Tricolor hoisted in flood waters, Bihar, pictures viral कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के बीच आज पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ का भी कहर जारी है, दोनों आपदा से लड़ते हुए लोगों ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. बिहार के कई इलाकों से खास तसवीरें आ रही हैं, जिसमें लोग बाढ़ के पानी में घुसकर तिरंगा फहराया.

पटना : कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के बीच आज पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ का भी कहर जारी है, दोनों आपदा से लड़ते हुए लोगों ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. बिहार के कई इलाकों से खास तसवीरें आ रही हैं, जिसमें लोग बाढ़ के पानी में घुसकर तिरंगा फहराया.

पटना के गांधी मैदान में शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्र ध्वज फहराया, तो छपरा में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया. शहर के तमाम सरकारी कार्यालयों, निजी स्कूलों व संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया. इसी बीच छपरा के गरखा स्थित संत जोसेफ अकादमी में अलग ही नजारा देखने को मिला.

स्कूल प्रशासन ने बाढ़ के पानी के बीच तिरंगा फहराया. दरअसल जिले में बाढ़ के कारण संत जोसेफ एकेडमी के कैंपस में भी पूरी तरह से पानी भर गया है. लेकिन इसके बावजूद 15 अगस्त के मौके पर पानी में ही तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद पानी में तिरंगा फहराने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

Undefined
बिहार में बाढ़ के पानी में घुसकर कुछ इस तरह फहराया गया तिरंगा, तसवीरें वायरल 2

सन्त जोसेफ के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि बांध टूट जाने से काफी दिनों से बाढ़ का पानी स्कूल में जमा हो गया है और पूरा स्कूल कैंपस डूब गया है. आज बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है. इसके अलावा सारण में कई और जगहों से ऐसी तस्वीरें आयीं जहां लोग बाढ़ के पानी में तिरंगा फहराते हुए नजर आये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें