पटना. बिहार की राजधानी पटना में आयकर विभाग की टीम एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखी. इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाउस किपिंग और पावर क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां कलसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और मणिकरण पावर लिमिटेड पर आयकर की कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. छापेमारी में आयकर टीम ने करीब एक करोड़ नकद और कई दस्तावेज जब्त किया.
पटना से एक करोड़ बरामद
बिहार में पटना के अलावा राजगीर, बेगूसराय में भी मौजूद कंपनी के कार्यालय और घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गयी. पटना के ऊर्जा स्टेडियम के पास स्थित कंपनी के कार्यालय में लैपटॉप, कंप्यूटर और दस्तावेज जब्त किये गये. वहीं बुधवार को पटना में शास्त्री नगर स्थित कंपनी के आवासी स्थल से करीब 25 लाख कैश बरामद किया गया था साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त हुए थे.
कई राज्यों में छापेमारी
बिहार के अलावा रांची, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. कोलकाता और दिल्ली में कंपनी के 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. दिल्ली के द्वारका में मणिकरण पावर कंपनी का मुख्यालय है.
कलसी ग्रुप के पास बिहार सरकार के कई भवनों की सफाई का जिम्मा
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के कई भवनों की साफ-सफाई का काम कलसी ग्रुप कर रही है. इसमें बिहार सदन द्वारका, सरदार पटेल भवन पटना, ज्ञान भवन, बापू सभागार और राजगीर स्थिति कन्वेंशन सेंटर की वार्षिक रख-रखाव और साफ-सफाई आदि शामिल है.
कलसी ग्रुप का विदेश में भी है कारोबार
आयकर सूत्रों की माने तो कलसी ग्रुप का कारोबार देश के अतिरिक्त विदेश में भी है.इस कंपनी की ऑस्ट्रेलिया व मेडागास्कर में लिथियम की खदान है. गुजरात में भी इस कंपनी की शाखा है. कंपनी के सभी ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम की दबिश रही.