संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) का 9वां दीक्षांत समारोह बुधवार को है. शहर के ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान टॉपरों को सम्मानित करेंगे. एमबीबीएस व पीजी के साथ-साथ नर्सिंग व पारा मेडिकल छात्रों पदक देकर सम्मानित करेंगे. संस्थान के प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा ने बताया कि 2018 व 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों को एक साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया जा रहा है. दोनों बैच मिलाकर कुल 50 एमबीबीएस के छात्र हैं. इसके अलावा पीजी, एमडी, बीएससी नर्सिंग और पारा मेडिकल के छात्रों को भी मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. समारोह की शुरुआत सुबह 11:45 बजे से होगी. इस दौरान संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रो एसएस अम्बष्ठ गोल्ड मेडल, डॉ केएच राघवेंद्र गोल्ड मेडल, डॉ उदय कुमार गोल्ड मेडल, आरआइओ एलुमिनी गोल्ड मेडल, डॉ हरिहर दीक्षित गोल्ड मेडल सहित अलग-अलग प्रसिद्ध डॉक्टरों के नाम से गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. संस्थान प्रशासन के मुताबिक समारोह में निदेशक प्रो (डॉ ) बिंदे कुमार संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें पिछले एक वर्ष की शैक्षणिक, शोध और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियों का विवरण रहेगा. इस दौरान एमबीबीएस, एमडी, एमएस और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

