13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू की जरूरत हो तो फोन कर बतायें, घर तक होगी डिलेवरी

बालू की जरूरत हो तो फोन कर बतायें, घर तक होगी डिलेवरी

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का आदेश, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से संपर्क कर मांग के अनुसार बालू पा सकते हैं उपभोक्ता फोन नंबर जारी संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आमलोग अब खान एवं भूतत्व विभाग के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से संपर्क कर मांग के अनुसार बालू पा सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर -0612-2215360 और मोबाइल नंबर-9472238821 पर संपर्क किया जा सकता है. फोन पर संपर्क करने पर आवेदक को संबंधित जिला के खनिज विकास पदाधिकारी के माध्यम से नजदीकी बंदोबस्तधारी से समन्वय स्थापित कराकर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी. श्री सिन्हा ने बताया कि आमलोगों को सुगमता से बालू उपलब्ध कराने के लिए बिहार राज्य खनन निगम (बीएसएमसी) के माध्यम से भी बालू की आपूर्ति के विकल्प पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा ””बालू मित्र”” पोर्टल की व्यवस्था भी बहुत जल्द प्रचालन में आ जाएगी. इन सम्मिलित प्रयासों के बूते हम बालू के अवैध खनन, बिक्री और कालाबाजारी पर अंकुश लगाते हुए उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप बालू उपलब्ध कराने में सफल रहेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि अन्य राज्य से बिहार आने वाले खनिजों (बालू, गिट्टी आदि) की व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे हैं. इसके लिए ट्रांजिट परमिट की व्यवस्था की जा रही है. विभाग की तैयारियों को देखते हुए श्री सिन्हा ने उम्मीद जताते हुये कहा है कि अंतरराज्यीय ट्रांजिट पास की व्यवस्था बहुत कर दी जायेगी. यह बहुत जल्द लागू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel