13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

99 पर्सेंटाइल से अधिक है, तो शीर्ष एनआइटी का मिलेगा कोर ब्रांच

जेइइ मेन जनवरी सत्र के स्कोर पर विद्यार्थियों में अपने-अपने पर्सेंटाइल स्कोर के आधार मिलने वाले एनआइटीज, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ को लेकर उत्सुकता दिख रही है

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन जनवरी सत्र के स्कोर पर विद्यार्थियों में अपने-अपने पर्सेंटाइल स्कोर के आधार मिलने वाले एनआइटीज, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ को लेकर उत्सुकता दिख रही है. छात्र जानना चाह रहे हैं कि कितने अंक पर कौन-सा एनआइटी व अन्य संस्थान मिलेगा. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार 99 पर्सेंटाइल से अधिक है उन्हें शीर्ष एनआइटी जैसे तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरुक्षेत्र जैसे एनआइटी व ट्रिपलआइटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कॉलेजों की संभावना कैटेगिरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए बदल सकती है.

99 से 98 पर्सेंटाइल वाले स्टूडेंट्स को टॉप एनआइटी का मिल जायेगा कोर ब्रांच

99 से 98 पर्सेंटाइल है, तो उन्हें शीर्ष के टॉप 10 एनआइटी के कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच के साथ-साथ टॉप 10-20 एनआइटी व ट्रिपल आइटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ में कोर ब्रांच मिलने की संभावना बन सकती है. इन एनआइटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल हैं.

98 से 96 पर्सेंटाइल स्कोर पर एनआइटी पटना का कोर ब्रांच मिलने की उम्मीद

98 से 96 पर्सेंटाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआइटी के कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांच व शेष एनआइटी, जिसमें नॉर्थइस्ट के एनआइटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआइटी व बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है. साथ ही विद्यार्थियों को नये ट्रिपलआइटी डोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायचूर, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, कल्याणी की कोर ब्रांचेज मिलने की संभावना रहेगी.

94 पर्सेंटाइल स्कोर वाले टॉप 25 से 31 एनआइटी के कोर ब्रांच मिलने की संभावना

96 से 94 पर्सेंटाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआइटी के कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांच व जीएफटीआइ में प्रवेश मिलने की संभावना बन सकती है. इस वर्ष जेइइ मेन परीक्षा देने के 2 विकल्प विद्यार्थियों के पास हैं. ऐसे विद्यार्थी जिनका जनवरी जेइइ मेन पर्सेंटाइल 99.5 से अधिक है, उनको जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए. क्योंकि उनकी इस पर्सेंटाइल पर अच्छे एनआइटी में कोर ब्रांचेज मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है. 99.5 से 98.5 पर्सेंटाइल स्कोर के मध्य वाले विद्यार्थी सुविधानुसार जेइइ मेन दे सकते हैं अथवा एडवांस्ड की तैयारी में लग जाना चाहिए. ऐसे विद्यार्थी जिनका पर्सेंटाइल 98.5 से कम है, इन्हें जेइइ मेन, अप्रैल के साथ-साथ एडवांस्ड की तैयारी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel