संवाददाता, पटना
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इको-टूरिज्म और आइकॉनिक पार्क विकसित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में स्थित पार्क की सूची तैयार कर जिले में बड़े स्थल के रूप में कम से कम एक आइकॉनिक पार्क विकसित करना जरूरी है. मंत्री ने यह बातें बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक के दौरान मरीन ड्राइव पर चार से पांच किलोमीटर क्षेत्र में पौधारोपण और चेन फेन्सिंग का प्रस्ताव तैयार कर काम करने का निर्णय लिया गया. इको टूरिज्म के लिए भी योजना बनाने का निर्दश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

